उदयपुर (Udaipur). शनिवार (Saturday) फतेहसागर पाल पर पानी में डूबते हुए बच्चे की जान को बचाने वाले होमगार्ड कमलेंद्र सिंह सिसोदिया (बेल्ट नंबर – 984) को आज समाज के युवा योगेंद्र सिंह चौहान झालो का गुड़ा, पर्वत सिंह दुलावत, नरेंद्र सिंह झाला व मुकेश सिंह ने उनके होमगार्ड कार्यालय पर जाकर उनके समस्त अधिकारीगणों के समक्ष सम्मानित किया और उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की!
Please share this news