फिल्म ‘जापान’ के टीजर में कार्ति दिखे सनकी गैंगस्टर के रोल में

karti

अभिनेता कार्थी को उनके 46वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए फिल्म ‘जापान’ के निर्माताओं ने उनकी आगामी फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राजू मुरुगन की निर्देशित फिल्म एक अभिनेता के रूप में कार्ति की 25वीं फिल्म है. अनु इमैनुएल और सुनील की सह-अभिनीत यह एक डकैती थ्रिलर फिल्म है. यह दीवाली पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश कुमार (असुरन) ने संगीत तैयार किया है. छायांकन रवि वर्मन (मिशन मंगल) ने किया है. मुरुगन ने भी कहानी लिखी है.

  ‘आदिपुरुष’ फिल्म के मौके पर कालाराम मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं कृति सेनन, वीडियो वायरल

/ लोकेश चंद्रा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं आमिर खान

आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ जोरदार वापसी करने की कोशिश की, …