Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव से पूर्व लखनऊ में होगा कायस्थ समाज का समागम

Lok Sabha चुनाव से पूर्व Lucknow में होगा कायस्थ समाज का समागम

मीरजापुर, 19 सितम्बर . चुनार के बालूघाट स्थित उग्र पुस्तकालय भवन में Tuesday को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चुनार की बैठक हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि संख्या बल के आधार पर कायस्थ समाज को भी राजनैतिक दलों और सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.

प्रदेश में कायस्थ समाज की जनसंख्या 1.25 करोड़ है और कायस्थ समाज प्रदेश की 59 विधानसभाओं में जीतने व जिताने की स्थिति में है, फिर भी सरकार और संगठन में उचित हिस्सेदारी नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत के नेतृत्व में आज संगठन देश के 22 राज्यों में काम कर रहा है.

  सेफ सिटी परियोजना: सरकारी, प्राईवेट कार्यालयों पर लगे सीसीटीवी कैमरे जुड़ेंगे आईसीसीसी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है और Lok Sabha चुनाव के पूर्व एक बड़ा समागम Lucknow में होगा. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने की. इसके पूर्व मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया.

/गिरजा शंकर/पदुम नारायण/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds