CRIME

भू-माफिया पंगू यादव के खिलाफ केडीए ने की कार्रवाई, खाली कराई गई 25 करोड़ की जमीन

भू—माफिया पंगू यादव के खिलाफ केडीए ने की कार्रवाई, खाली कराई गई 25 करोड़ की जमीन

कानपुर, 17 सितम्बर . गुजैनी थाना क्षेत्र में भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर Kanpur विकास प्राधिकरण ने Sunday को लगभग 25 करोड़ की जमीन खाली कराया. यह जानकारी केडीए के विशेष अधिकारी सत शुक्ला ने दी.

उन्होंने बताया कि भू-माफिया पंगू यादव उर्फ विष्णु यादव ने लगभग 25 करोड़ की जमीन पर बीते काफी दिनों से अवैध कब्जा किया हुआ था. जो हाईवे से लगी हुई करीब दस हजार वर्ग मीटर जमीन है. इस मामले की शिकायत के बाद आज कार्रवाई की गई है. पंगु यादव ने केडीए की अरबों की जमीन पर कब्जा कर रखा है. अभी पूरे प्रकरण की जांच और कार्रवाई जारी है.

  हमीरपुर में छात्र की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल

जिलाधिकारी Kanpur विशाख जी अय्यर ने जब से केडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज संभाला है, उसके बाद से भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है. इसी क्रम में Sunday को केडीए के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला ने अपनी टीम के साथ गुजैनी क्षेत्र में भारी Police बल बुलडोजर लेकर पहुंचे और अवैध अतिक्रमण को हटवाया. इलाके के भू-माफिया विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव ने आराजी संख्या-467, 468, 469 पर करीब 15 सालों से अवैध कब्जा कर रखा था. साथ ही इस पर अपनी व्यावसायिक गतिविधियां कर रहा था. केडीए ने बुलडोजर चलाकर पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया. अभियान के दौरान केडीए के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता धीरेन्द्र बाजपेयी, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि Bank अनुभाग की टीम मौजूद रही.

  शाहजहांपुर : ढाई करोड़ की अफीम और स्मैक के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

/महमूद/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds