मुम्बई (Mumbai) . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (Indian Premier League)) से ठीक पहले कोलकाता (Kolkata) नाइट राइडर्स (केकेआर) को करारा झटका लगा है. केकेआर के ऑलराउंडर रिंकू सिंह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. रिंकू की जगह गुरकीरत सिंह मान को शामिल किया गया है.
केकेआर टीम के एक बयान के अनुसार रिंकू के घुटने में चोट लगी है जिस कारण वह टूर्नामेंट में और नहीं खेल पाएंगे. इसी कारण उनकी जगह केकेआर ने गुरकीरत को शामिल किया है. गुलकीरत ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेला था. तब उन्होंने 8 मैचों में 80 रन बनाए थे. ये उनका आठवां आईपीएल (Indian Premier League) सत्र हैं. वहीं रिंकू ने साल साल 2017 में आईपीएल (Indian Premier League) पदार्पण किया था पर उन्होंने अबतक कुल 11 मैच ही खेले हैं.
घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की ओर से खेलने वाले रिंकू बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही दाएं हाथ के गेंदबाज हैं. आईपीएल (Indian Premier League) की शुरुआत 9 अप्रैस से होगी. वहीं केकेआर अपना पहला मैच 11 अप्रैल को पंजाब (Punjab) किंग्स से खेलेगी.