Gujarat

राजकोट में खुला लैब-कार्डियोलॉजी विभाग, सौराष्ट्र-कच्छ के मरीजों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा

लैब-कार्डियोलॉजी विभाग
लैब-कार्डियोलॉजी विभाग

-दस करोड़ की लागत से हृदय संबंधी बीमारियों के उपचार की अत्याधुनिक सुविधाएं

-सौराष्ट्र और कच्छ के लोगों को Rajkot में ही मिलेगी हृदय रोग की उपचार सुविधा

Rajkot, 4 सितंबर . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Monday को Rajkot के पीडीयू हॉस्पिटल में 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कैथ लैब-कार्डियोलोजी विभाग का उद्घाटन किया. इसके शुरू होने से सौराष्ट्र एवं कच्छ के लोगों को अब हृदय रोग की उपचार सुविधा Rajkot में ही उपलब्ध हो सकेगी और उन्हें Ahmedabad तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के अंतर्गत राज्य में पहली बार Rajkot में इस तरह की कैथ लैब State government के सिविल हॉस्पिटल में शुरू की गई है. आने वाले समय में Surat और भावनगर में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

2डी इको सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध

पूरे सौराष्ट्र एवं कच्छ के मरीजों को निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान करने वाले Rajkot के सिविल हॉस्पिटल में पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के सुपर स्पेशलिटी हृदय रोग विभाग में अति आधुनिक कैथ लैब तथा 2डी इको सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो सौराष्ट्र एवं कच्छ के हृदय रोग के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी.

इस अत्याधुनिक कैथ लैब में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर सहित हृदय से संबंधित अन्य सभी बीमारियों का निदान एवं उपचार आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत निःशुल्क किया जाएगा. हृदय रोग विभाग की इन विशिष्ट सुविधाओं के संबंध में सिविल हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर.एस. त्रिवेदी ने बताया कि यहां कोरोनरी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, हृदय की रक्त वाहिकाओं का एंडोस्कोपी टेस्ट, हृदय की पम्पिंग में सुधार करने वाला डिवाइस, कोरोनरी धमनियों में संकुचित स्टेनोसिस की खराबी का पता लगाने की प्रक्रिया और हृदय से संबंधित इलेक्ट्रिकल सिस्टम में निदान सहित उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. कैथ लैब विभाग के सुचारू संचालन के लिए विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियोवैस्कुलर थोरेसिक सर्जन सहित रेसिडेंट डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ और लेबोरेटरी स्टाफ की टीमें कार्यरत रहेंगी.

  बनासकांठा : गब्बर पर्वत से शुरू ‘पर्वत पवित्रता अभियान’

अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है कैथ लैब

कैथ लैब-कार्डियोलॉजी विभाग में डिजिटल मैमोग्राफी सिस्टम, कंप्यूटराइज्ड रेडियोग्राफी यूनिट, टीएमटी मशीन, कार्डियोवैस्कुलर इलेक्ट्रोफोरेसिस और रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन सिस्टम, 12 चैनल ई.सी.जी. मशीन, ओसीटी एंड एफआर इंटीग्रेटेड सिस्टम, हाई एंड इकोकार्डियोलॉजी सिस्टम, पोर्टेबल इकोकार्डियोलॉजी सिस्टम, इकोकार्डियोग्राफी सिस्टम विद एडवांस 2डी फैसिलिटी, सिंगल प्लेन कार्डियोवैस्कुलर कैथेरीसेशन विद डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी लैब, 3डी मैपिंग, पोर्टेबल कलर डॉपलर, 800एमए डिजिटल एक्स-रे यूनिट विद सिंगल डिटेक्टर (फ्लोर माउंटेड), कलर डॉपलर सिस्टम 40, फ्लैक्सिबल सिस्टो नैफरोस्कोप, जनरल सर्जरी इंस्ट्रूमेंट सेट, मोबाइल सी-आर्म इमेज इंडेनसिफियर, इंट्राऑपरेटिव न्यूरोफिजियोलॉजिकल मॉनिटरिंग सिस्टम, टप सिस्टोस्कोपर एंड ऑप्टिकल यूरेथ्रोटोम, न्यूरोसर्जिकल ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, हाईस्पीड इलेक्ट्रिकल ड्रिल सिस्टम स्थापित किया गया है.

  विश्वास और सहकार के बूते 4 लाख का फंड 300 करोड़ का बैंक बना : मुख्यमंत्री

इस अवसर पर Gujarat सरकार में कैबिनेट मंत्री भानुबेन बाबरिया, Member of parliament मोहनभाई कुंडारिया और रामभाई मोकरिया, महापौर डॉ. प्रदीप डव, विधायक डॉ. दर्शिताबेन शाह, Collector प्रभव जोशी, जिला विकास अधिकारी देव चौधरी, सिविल हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आर.एस. त्रिवेदी, पीडीयू मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. भारतीबेन पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारी, राजूभाई ध्रुव, डॉ. अमलाणी, डॉ. चिंतन मेहता और Rajkot सिविल हॉस्पिटल के अग्रणी doctor एवं स्टाफ मौजूद रहे.

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds