
मीरजापुर, 19 सितम्बर . अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन अनिता सिंह ने Tuesday को विंध्याचल के परसिया में निर्माणाधीन प्रयोगशाला का निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी. साथ ही गुणवत्तापूर्ण व ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके बाद विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की. कहा कि क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और मिलावटखोरी मिलने पर कार्रवाई करें. मिलावट की संभावना होने पर त्वरित सीजर और नमूना संकलन करें. साथ ही मिलावटखोरों पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाएं.
खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग के तहत शासन की शीर्ष प्राथमिकता में मीरजापुर सहित प्रदेश के 12 मंडल मुख्यालयों पर प्रयोगशाला निर्माणाधीन है. इसमें खाद्य एवं औषधी के नमूनों की त्वरित जांच हो सकेगी. Tuesday को अपर मुख्य सचिव निर्माणाधीन प्रयोगशाला की गुणवत्ता की जांच करने मीरजापुर पहुंची. सर्वप्रथम परसिया में निर्माणाधीन खाद्य प्रयोगशाला का निरीक्षण किया. सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुरक्षा मंजूला सिंह ने विस्तृत जानकारी दी.
यूपी सिडको के अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह, कार्यपालक अभियंता गिरीशचंद्र श्रीवास्तव, अवर अभियंता अखिलेश कुमार ने निर्माण कार्य संबंधी जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव ने निर्माण संबंधी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व तय समय के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
सहायक आयुक्त खाद्य प्रभुनाथ सिंह, सहायक आयुक्त औषधी संदीप गुप्ता, एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह, मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी ह्दय नारायण, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन सिंह, औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विजय प्रताप सिंह आदि थे.
/कमलेश्वर शरण/पदुम नारायण
