CRIME

एलिवेटेड हाइवे पर हुआ हादसा, मजदूर की मौत

एलिवेटेड हाइवे पर हुआ हादसा, मजदूर की मौत

New Delhi, 19 सितंबर . उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में निर्माणाधीन दिल्ली-सहारनपुर एलिवेटेड हाइवे पर Monday दिन में हादसा हो गया. यहां 25 फुट ऊंचे पिलर पर काम कर रहा मजदूर अचानक नीचे गिर गया. गंभीर हालत में उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद मजदूर ने दम तोड़ दिया. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद इमरान (27) के रूप में हुई है. Police ने हाइवे का निर्माण करा रही कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. Police आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से जांच कर रही है. बाकी मजदूरों के भी बयान लिए गए हैं.

  लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक घायल, तीन फरार

Police के मुताबिक इमरान अपने परिवार के साथ कच्ची खजूरी में रहता था. इसके परिवार में पत्नी व अन्य सदस्य हैं. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है. इमरान घर के नजदीक ही चल रही दिल्ली-सहारनपुर एलिवेटेड हाइवे की साइट पर काम कर रहा था. Monday सुबह अपने काम पर पहुंच गया.

  लुटेरी दुल्हन पहले से शादीशुदा निकली, गहने नकदी लेकर चंपत

इमरान पिलर नंबर-182 के ऊपर काम कर रहा था. इस बीच सुबह करीब 11.30 बजे वह अचानक पिलर से नीचे जमीन पर गिर गया. मौके पर शोर-शराबा हुआ. बाद में इमरान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची Police ने मामला दर्ज किया.

  अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी बताकर युवक से ठग लिए एक लाख 38 हजार रुपये

छानबीन के दौरान दूसरे मजदूरों ने निर्माण करा रही कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए. उनका कहना था कि यदि पिलर के पास जाल बंधा होता या उसे सेफ्टी बेल्ट दी जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी. सुरक्षा उपकरण न होने की वजह से अक्सर साइट पर हादसे होते रहते हैं. Police मामले की छानबीन कर रही है.

/ अश्वनी/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds