नई दिल्ली (New Delhi) . ग्लोबल रिसर्च और एडवाइजरी फर्म गार्टनर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2020 की चौथी तिमाही में दुनियाभर में स्मार्टफोन की बिक्री में 5.4 फीसदी की गिरावट आई है. पूरे साल की बात करें तो स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में 12.5 फीसदी की गिरावट आई है. पूरे साल में सबसे ज्यादा फोन सैमसंग ने बेचे तो चौथी तिमाही में एपल टॉप पर रही. सैमसंग ने 2020 में सालाना बिक्री में 14.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की. हालांकि, पूरे साल में 2.53 लाख से ज्यादा फोन बेचकर कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता बन गई. इसे क्षेत्रीय स्मार्टफोन विक्रेताओं जैसे कि शाओमी, ओप्पो और वीवो से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा क्योंकि ये ब्रांड वैश्विक बाजारों में मजबूत पकड़ बनाए हुए थे.
Please share this news