UDAIPUR

देर रात 7 IAS के तबादले RSMML के नए MD ताराचंद मीणा

jaipur. State government ने Thursday को देर रात आदेश जारी कर सात आईएएस के तबादले किए है. आईएएस कुमार पाल गौतम को आयुक्त, आवासन मण्डल की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बाबूलाल गोयल को नगर निगम आयुक्त jaipur ग्रेटर के पद पर लगाया है, जबकि महेन्द्र सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा के पद पर लगाया है. साथ ही शाहपुरा जिला Collector की जिम्मेदारी अब टीकमचंद बोहरा को दी गई है.

  जमीन पर कब्जा करने का प्रयास

वहीं तीन आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. कार्मिक विभाग के आदेशानुसार आईएएस महेन्द्र सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव प्रशिक्षण Rajasthan jaipur, कुमार पाल गौतम को आयुक्त Rajasthan आवासन मण्डल jaipur, ओम प्रकाश कसेरा को आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेध निदेशक Rajasthan Udaipur, टीकमचंद बोहरा को जिला Collector शाहपुरा, बाबूलाल गोयल को आयुक्त नगर निगम jaipur ग्रेटर jaipur, Hanumangarh ढाका को प्रबंध निदेशक राजफैड jaipur और डॉ. मंजू को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग Rajasthan jaipur के पद पर लगाया गया है.

  बड़ी साजिश नाकाम: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने और पलटाने का प्रयास विफल, पटरी पर पत्थर और लोहे की कड़ियां मिलीं!

इसके साथ ही आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो Rajasthan jaipur, कुमार पाल गौतम को आयुक्त आवासन मण्डल के साथ कार्यकारी निदेशक Rajasthan शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड jaipur तथा ताराचंद मीणा को प्रबंध निदेशक Rajasthan राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड Udaipur का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds