Jharkhand

लोहरदगा में चलो करें आवास पूरा अभियान शुरू

फोटो.कार्यशाला में मौजूद लोग

लोहरदगा, 15 सितंबर . प्रधानमंत्री आवास योजना (2016-22) अंतर्गत लोहरदगा जिले में लंबित आवासों को पूर्ण कराने के लिए Friday को चलो करें आवास पूरा अभियान का शुभारंभ किया गया. इसके लिए जिला स्तर पर एक कार्यशाला जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा स्थित सभागार में रखी गई.

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लोहरदगा जिला में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को पूर्ण करने के लिए जनप्रतिनिधि लाभुकों को जागरूक व प्रेरित करें. बढ़-चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लें और 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में अधूरे आवास को पूर्ण कराएं.

  किसी भी उद्देश्य के लिए बच्चों की खरीद-फरोख्त करना दंडनीय अपराध : मनोरंजन कुमार

उप विकास आयुक्त जय ज्योति सामंता ने कहा कि सभी बीडीओ इस अभियान में अधूरे आवासों को पूर्ण कराएं. लाभुक को इसके लिए सुविधा दी जाए. जो प्रखंड बेहतर परफॉर्म करेंगे वहां के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. लाभुकों की सूची बना कर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाए. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करें. जो आवास पूर्ण हो जाएं उनके आवास का गृह प्रवेश कराएं. साथ ही प्रखंड समन्वयक भी इस अभियान में पूरी मेहनत करें. प्रत्येक Thursday को लाभुक दिवस आयोजित किया जाय.

  आदिवासी समुदाय के लोगों ने श्रद्धापूर्वक की सोसोबोंगा की पूजा-अर्चना

जिले में 1162 आवास लंबित

लोहरदगा जिले में कुल 1162 आवासों का निर्माण लंबित है. इसमें भंडरा और आकाशी पंचायत में 100 फीसदी आवास पूर्ण हो चुके हैं. प्रखंड भंडरा में 66, कैरो में 66, किस्को में 304, कुडू में 131, सदर में 169, पेशरार में 100 और सेन्हा में 326 प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) लंबित हैं.

  नेग में नहीं मिले मुंहमांगे पैसे तो अर्धनग्न हुए किन्नर, सड़क पर मची रही अफरा तफरी

/गोपी

/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds