
Srinagar, 19 सितंबर . उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग मुठभेड़ के दौरान बलिदान हुए सिपाही प्रदीप सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद शहीद सिपाही प्रदीप सिंह का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर भेजा जाएगा.
उपराज्यपाल ने कहा कि मैं हमारे बहादुरों के अनुकरणीय साहस और बलिदान को नमन करता हूं. कृतज्ञ राष्ट्र उनकी शहादत का सदैव ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है.
अनंतनाग के गंडोले के पहाड़ी व जंगल क्षेत्र में पिछले सप्ताह Wednesday से जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इस दौरान चार सुरक्षाकर्मी बलिदान हुए हैं, जिसमें Police का एक अधिकारी तथा सेना के दो अधिवारी व एक जवान शामिल हैं. क्षेत्र में बचे आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है.
