Chhattisgarh

शुभ मुहूर्त में की गई भगवान गणेश की स्थापना

मकई चौक के पास धमतरी के राजा के नाम से प्रसिध्द गणेश पंडाल में विराजित भगवान श्रीगणेश.

शहर अंचल में होंगे विविध धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम

भगवान गणेश का दर्शन करने गणेश मंदिर में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

धमतरी,19 सितंबर . देवों में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश का 11 दिवसीय महोत्सव 19 सितंबर से शुरू हो गया. शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की. गणेश मंदिर में अखंड जलाभिषेक का समापन हुआ. सुबह से लेकर देर शाम तक भगवान गणेश का दर्शन पूजन करने लोगों की भीड़ लगी रही. घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने के लिए कई लोग मूर्तियां ले जाते हुए दिखे. गणेश पंडालों में आकर्षक रोशनी की गई है.

  नालंदा परिसर में आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखें: डॉ. भुरे

गणेश चतुर्थी पर Tuesday को भगवान गणेश की प्रतिमाओं की धूमधाम से स्थापना की गई. शहर के कुम्हारपारा में गणेश मूर्तियों को ले जाने का सिलसिला चलता रहा. लोग हाथ ठेला, साईकिल, मोटरसाइकिल सहित अन्य साधनों से मूर्ति ले गए. गणेश चतुर्थी को लेकर छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक में खासा उत्साह देखने को मिला. दुखों को हरने वाले भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने शहर के 40 वार्डों में गणेशोत्सव समितियों द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. धमतरी के मकई चौक, बालक चौक, आमापारा वार्ड, कोष्टापारा वार्ड, ब्राह्मणपारा वार्ड, सोरिद वार्ड, रामबाग क्षेत्र, विंध्यवासिनी वार्ड, रामबाग क्षेत्र, दानी टोला सहित अन्य स्थानों पर गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है. शहर सहित अंचल में गणेश स्थापना को लेकर उत्साह का माहौल है. पंडालों के अलावा लोगों ने अपने घरों में गणपति की स्थापना की है. गणेशोत्सव पर शहर समेत अंचल में विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे. शहर समेत अंचल में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गणेशोत्सव के चलते

  यूनिसेफ ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सराहा

भगवान गणेश के अखंड जलाभिषेक का हुआ समापन

मंगल कामना को लेकर लोगों ने किया जल अर्पित

मंगल कामना को लेकर मन मंदिर चौक स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश का 18 सितंबर से 24 घंटे का अखंड जलाभिषेक किया जा रहा था. जिसका समापन 19 सितंबर सुबह छह बजे हुआ. श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से भगवान गणेश को जल अर्पित कर मंगल कामना की. अखंड जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर में हवन पूजन हुआ. जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति दी. अंत में प्रसादी का वितरण किया गया.

  कलेक्टर ने बेमेतरा जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

/ रोशन सिन्हा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds