सोफिया . भारतीय मुक्केबाज दीपक राय को बुल्गारिया में हुए 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नमेंट में रजत पदक मिला है. दीपक को यहां 52 किलो भाग वर्ग के फाइनल में बुल्गारिया के डेनियल ऐसनोव के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
मुकाबले के दौरान डेनियल ने पहले दो दौर में ही बढ़त हासिल कर ली. वहीं दीपक ने तीसरे दौर में आक्रमक रुख अपनाने का प्रयास किया पर वह मेजबान देश के मुक्केबाज पर हावी नहीं हो पाये और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
दीपक ने इससे पहले, सेमीफाइनल में ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव को 4-1 से हराया था. इसके पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के डारिसिलव वासिलिव को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी. पुरुष वर्ग के ही 69 किग्रा के एक अन्य मुकाबले में भारत के नवीन को कांस्य पदक मिला है.
भारत के दीपक स्ट्रांजा मेमोरियल के खिताबी मुकाबले में हारे
Rajasthan news