Uttar Pradesh

लखनऊ: नशेबाजी को लेकर भाई की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र 

Lucknow, 18 सितम्बर . गाजीपुर थाना क्षेत्र में Sunday की आधी रात को शराब पीने के बाद दो भाईयों में विवाद हो गया. इस पर बड़े भाई ने चाकू से वारकर छोटे भाई कीMurder कर दी है. आरोपित को पकड़कर Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

एडीसीपी उत्तरी ने Monday को इस सिलसिले में बताया कि Sunday की रात को गाजीपुर थाना में एक सतीश नाम के युवक ने फोन कर बताया कि उसके भाई संदीप ने अपने छोटे भाई सुनील (34) को चाकू मार दिया है. उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा रहे हैं. doctor ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. इसी बीच सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. आरोपित को पकड़ लिया है.

  किशोर प्रेमी ने प्रेमिका से शादी के लिए बनाया दबाब, इनकार पर तालाब में कूदा, मौत

पूछताछ में उसने बताया कि उसका छोटा भाई एक बैटरी की दुकान में काम करता था. अक्सर दोनों एक साथ बैठकर शराब पीते थे. Sunday की देर रात को भी वे लोग शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर संदीप ने सुनील को चाकू मारकर घायल कर दिया.

  स्वच्छता को संस्कार रूप में आत्मसात करने से होगा स्वच्छ भारतः मधु दास

Police ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है. सतीश की तहरीर परMurder सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर संदीप को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

/पदुम नारायण

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds