Maharashtra

ठाणे में लग्जरी कार जली, दो लोग सुरक्षित बचे

Thane में लग्जरी कार जली, दो लोग सुरक्षित बचे

Mumbai , 26 अगस्त . Thane जिले में शहड इलाके में स्थित एक इमारत परिषद में एक कार में अचानक आग लगने की क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना में कार में सफर करने वाले दो यात्री बाल-बाल बच गए. लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

Thane नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तडवी के अनुसार कार एक इमारत के लॉबी क्षेत्र के पास आ रही थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई. वाहन में सवार दो लोग समय रहते उसमें से कूदने में सफल रहे. इसलिए दोनों की जान बच गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और कार में लगी आग को बूझा दिया. इस घटना की जांच Thane शहर Police स्टेशन की टीम कर रही है.

  उद्धव ठाकरे ने परिवार संग किए लालबाग ‘राजा’ के दर्शन

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds