
उदयपुर (Udaipur). शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक वृद्धा ने दो युवकों के खिलाफ शहर में बढ़ रही चोरियों का डर दिखाकर जेवरात खुलवाकर रूमाल में बांधकर रूमाल बदलकर पत्थरों से भरा रूमाल देने का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस (Police) के अनुसार ग्यारसी बाई पत्नी चुन्नीलाल ओड़ निवासी ओड बस्ती इंदिरा कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पुत्रवधू को सोनोग्राफी करवाने के लिए एमबी चिकित्सालय लेकर गई थी, जहां पर पुत्रवधू को छोडक़र घर पर आने के लिए कोर्ट चौराहे पर सिटीबस का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान दो युवक उसके पास आए और उससे पूछा कि वह क्या करती है. वृद्धा ने बताया कि वह चुनाई कारीगर के पास मजदूरी करती है. दोनों ने उसे काम दिलाने के बहाने साथ ले गए.
दोनों उसे शास्त्री सर्कल होते हुए बांसगली के से होते हुए देहलीगेट पर एक गन्ने की ज्यूस की दुकान के पास ले जाकर कहा कि शहर में चोरियां काफी हो रही है और चोर काफी सक्रिय है. आरोपियों ने उससे पहने जेवरात उतारने के लिए कहा. इस पर उसने अपने गले में पहना मादलिया, रामनवमी मादलिया, नथ, कान से टूटियां खोल दिया. आरोपियों ने इन जेवरातों को एक रूमाल में बांध दिया, जिसे अपने पास रख लिया और वृद्धा को दूसरा रूमाल दे दिया. आरोपियों ने उससे कहा कि वह घर पर जाकर रूमाल खोले. इस पर उसने घर पर जाकर रूमाल खोलकर देखा तो अंदर पत्थर थे. इस पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.