Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री 23 सितम्बर को सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास और भूमि-पूजन करेंगे

मप्रः Chief Minister 23 सितम्बर को सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास और भूमि-पूजन करेंगे

Bhopal , 18 सितंबर . Chief Minister शिवराज सिंह चौहान 23 सितम्बर को Udaipurा रायसेन में 5839 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली चिंकी-बराज एवं बौरास-बराज परियोजना का शिलान्यास तथा 190 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीहोर के भैरूंदा तहसील की सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्पलेक्स फेस-2 का भूमि-पूजन करेंगे. चौहान सीहोर की नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय का शुभारंभ भी करेंगे.

  मप्र में बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिलकर लड़ेगी विधानसभा का चुनाव

Chief Minister चौहान ने Monday को अपने निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में कार्यक्रम की तैयारी बैठक ली. बैठक में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा रायसेन जिले के प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन तथा नर्मदा घाटी विकास शिवनारायण मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

  भिण्ड: ट्रैक्टर ने चार वर्षीय बालक को कुचला, मौत

उल्लेखनीय है कि चिंकी-बौरास बराज सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के 243 गांवों की 70 हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि को जल उपलब्ध होगा. सीप परियोजना से भैरूंदा तहसील के 26 ग्रामों की 13 हजार 457 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस परियोजना में नर्मदा नदी से पंप-हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशराइज्ड पाइप प्रणाली और स्कॉडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी.

  जबलपुर: 2047 तक हमारे देश की अर्थव्यस्था दस गुना तक हो जाएगी: पीयूष गोयल

/नेहा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds