Madhya Pradesh

मप्रः ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से मजदूरी करने वाली सविता बनी सफल व्यवसायी

मप्रः ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से मजदूरी करने वाली सविता बनी सफल व्यवसायी

Bhopal , 19 सितंबर . कभी मजदूरी करने वाली रतलाम जिले की सविता चौहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से सफल व्यवसायी बन गई है. उनकी इस सफलता से अब क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी प्रेरणा ले रही हैं. यह जानकारी Tuesday को जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने दी.

उन्होंने बताया कि रतलाम से 20 किलोमीटर दूर कलोरीखुर्द गाँव की रहने वाली सविता चौहान पहले मजदूरी करती थी. ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूह की जानकारी मिलने पर वे भी समूह की महिलाओं के साथ जुड़ गईं. शुरूआत में सविता ने छोटी बचत करना शुरू की. इसके बाद सविता और उनके समूह की महिलाओं को अचार बनाने की ट्रेनिंग दिलाई गई. सविता ने एक लाख रुपये का लोन लिया और अचार बनाने का काम शुरू किया. इस वर्ष उनके समूह को 50 किलोग्राम अचार बनाने का ऑर्डर मिला है.

  आदित्य ठाकरे ने कमलनाथ को बताया मप्र का भावी मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सविता ने 2 क्विंटल आम, 50 किलोग्राम लहसुन, 10 किलोग्राम नींबू और 5 किलोग्राम मिर्च का अचार विक्रय किया. उनका समूह लगातार प्रगति कर रहा है. कक्षा आठवीं तक पढ़ी सविता चौहान आगे भी पढ़ने की इच्छा रखती हैं. उनके 2 बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. सविता ने अचार व्यवसाय के लिये Chief Minister उद्यम क्रांति योजना का सहारा लेकर अब दो लाख रुपये का व्यक्तिगत ऋण भी प्राप्त कर घर पर ही किराना की छोटी दुकान भी खोल रखी है. उनके पति जो पहले मजदूरी किया करते थे, का भी भवन निर्माण में सेंटरिंग का काम शुरू हो गया है.

  सिवनी : महाराष्ट्र वन क्षेत्र में बाघ के हमले से एक की मौत

प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से ग्रामीण क्षेत्र की अनेक महिलाओं के जीवन में बदलाव आ रहा है, जिसका प्रमाण है सविता.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds