SPORTS

एशिया कप फाइनल से पहले श्रीलंका को करारा झटका, महेश तीक्ष्णा हुए चोटिल

Maheesh Theekshana injury Sri Lanka

कोलंबो, 15 सितंबर . एशिया कप फाइनल से पहले श्रीलंका को करारा झटका लगा है. श्रीलंकाई स्टार स्पिनर महेश तीक्ष्णा पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए हैं. तीक्ष्णा की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है.

तीक्ष्णा श्रीलंका की गेंदबाजी पारी के दौरान कई बार मैदान से बाहर गए. इसके बाद अपना स्पेल पूरा करने के बाद टीम के साथियों की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, अब उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए Friday को स्कैन किया जाएगा.

  चेन्नईयन एफसी के खिलाफ अपने गढ़ में अजेय रही ओडिशा एफसी, आईएसएल मैच दो गोल से जीता

तीक्ष्णा ने नई गेंद से अपना पहला स्पैल पूरा किया और पहले 5 ओवर में केवल 14 रन दिए और फिर मैदान से बाहर चले गए. बारिश के कारण मैच रुकने के बाद 28वें ओवर में वह दोबारा गेंदबाजी करने आए और मोहम्मद नवाज को वापस पवेलियन भेज दिया.

23 वर्षीय खिलाड़ी 35-39 के बीच दूसरे स्पैल में गेंदबाजी करने में सहज नहीं दिख रहे थे क्योंकि वह हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से जूझ रहे थे, हालांकि, उन्होंने 9 ओवर का अपना स्पैल 42 रन और एक विकेट देकर पूरा किया.

  एशियाई खेल: नौकायन में भारत को पहला पदक, लड़कियों की डोंगी स्पर्धा में नेहा ठाकुर ने जीता रजत

तीक्ष्णा श्रीलंका के वनडे सेटअप का अहम हिस्सा हैं. वह 2023 में वनडे में 15 मैचों में 17.45 की औसत से 31 विकेट लेकर उनके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

अगर तीक्ष्णा फिट रहे तो निस्संदेह वह श्रीलंका की 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप टीम के प्रमुख सदस्य होंगे. टीमों को टूर्नामेंट के लिए अपनी अंतिम सूची 28 सितंबर तक जमा करनी होगी.

  नारायण ने की शानदार गेंदबाजी, एमपीसीए ने जीता मैच

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds