मलेशिया मास्टर्स 2023 : श्रीकांत, सिंधु, प्रणय क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य सेन बाहर

मलेशिया मास्टर्स 2023 : श्रीकांत, सिंधु, प्रणय क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य सेन बाहर

कुआलालंपुर, 25 मई . विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स 2023 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं, लक्ष्य सेन टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

श्रीकांत ने राउंड ऑफ़ 16 मैच में थाईलैंड के विश्व नंबर 5 कुनलावुत वितिदसन को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से हराया.

  फ्रेंच ओपनः दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव हुए उलटफेर के शिकार, 172वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने दी मात

श्रीकांत शुक्रवार (Friday) को अंतिम-आठ के मुकाबले में इंडोनेशिया के क्रिस्टियन आदिनाता से भिड़ेंगे.

इससे पहले दिन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर में जापान की अया ओहोरी को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-11 से आसानी से हरा दिया. सिंधु का सामना क्वार्टरफाइनल में चीन की झांग यी मान से होगा.

  सेविला ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता यूरोपा लीग का खिताब

वहीं, प्रणय ने राउंड ऑफ़ 16 में चीन के ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग को 13-21, 21-16, 21-11 से हराया. शुक्रवार (Friday) को अंतिम-8 दौर में प्रणय का सामना जापान के केंटा निशिमोटो से होगा

हालांकि युवा भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से 14-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए.

  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे आयोजनों से खिलाड़ियों और निजी एजेंसियों दोनों को फायदा : हरीराम यादव

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

ग्लोबल शतरंज लीग में शामिल हुए मैग्नस कार्लसन, बोले- कुछ नया करना रोमांचक होगा

दिल्ली, 31 मई . टेक महिंद्रा और फिडे के ज्वाइंट वेंचर ग्लोबल चेस लीग के …