Assam

फर्जी कॉल कर लूट : गुवाहाटी पुलिस की छापेमारी में कई गिरफ्तार

File Photo

Guwahati , 15 सितंबर . Guwahati Police की क्राइम ब्रांच द्वारा Friday सुबह राजधानी के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की गई. फर्जी कॉल करके कई लोगों को लूटने के खिलाफ यह अभियान चलाया गया. यह अभियान शहर के कई अवैध कॉल सेंटरों के साथ-साथ राजगढ़ के एक काल सेंटर पर भी चलाया जा रहा है. राजगढ़ स्थित यह कॉल सेंटर Noida से संचालित होता है.

  संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित

शिकायत के अनुसार कॉल सेंटर का कोई नाम नहीं था. इस कॉल सेंटर में लगभग 21 कर्मचारी हैं.

इस मामले में आईएएस अधिकारी अतिका सुल्ताना के बेटे तसदीकुर रहमान का नाम सामने आया है. Thursday रात गांधीबस्ती में अतिका सुल्ताना के घर पर भी छापा मारा गया.

चौंकाने वाली बात यह है कि इन लोगों ने कई लोगों को बुलाकर लूट लिया. Police ने इस घटना के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. जांच में और भी तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है.

  गुवाहाटी – बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का एलएचबी कोचों के साथ परिचालन

/ श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds