
पलामू, 15 सितंबर . उपायुक्त शशि रंजन ने Friday को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने का अनुरोध किया. अवलोकन के बाद उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया.
उंटारी रोड से आये प्रमोद कुमार चौधरी ने उपायुक्त को बताया कि मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण का कार्य पूरा करा दिया गया है लेकिन अभी तक मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया. चैनपुर की रूबी देवी ने बच्ची के दिल में हुए छेद के इलाज में मदद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया. पाटन के रामSurat मोची ने पशु शेड का पैसा मुखिया के द्वारा निकला कर नहीं देने संबंधित अपना आवेदन दिया.
चैनपुर के अंश कुमार सिंह ने जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे और मकान निर्माण कार्य को रोकने संबंधित आवेदन उपायुक्त को सौंपा. इसके अलावा जनता दरबार में जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित कई आवेदन आये.
/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
