Jharkhand

पलामू उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची कई शिकायतें, निष्पादन के निर्देश

शिकायत सुनते उपायुक्त 

पलामू, 15 सितंबर . उपायुक्त शशि रंजन ने Friday को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने का अनुरोध किया. अवलोकन के बाद उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया.

  बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत हैं : कोचे मुंडा

उंटारी रोड से आये प्रमोद कुमार चौधरी ने उपायुक्त को बताया कि मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण का कार्य पूरा करा दिया गया है लेकिन अभी तक मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया. चैनपुर की रूबी देवी ने बच्ची के दिल में हुए छेद के इलाज में मदद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया. पाटन के रामSurat मोची ने पशु शेड का पैसा मुखिया के द्वारा निकला कर नहीं देने संबंधित अपना आवेदन दिया.

  मंत्री सत्यानंद भोक्ता के कार्यक्रम में टूटा मंच, बाल बाल बचे

चैनपुर के अंश कुमार सिंह ने जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे और मकान निर्माण कार्य को रोकने संबंधित आवेदन उपायुक्त को सौंपा. इसके अलावा जनता दरबार में जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित कई आवेदन आये.

/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

  विधानसभा में बदले की भावना में दर्ज कराया गया मामला : विधायक
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds