एक्सप्रेस, गांधीधाम-भागलपुर शामिल कई ट्रेन प्रभावित, गोरखपुर कैंट यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य
Ahmedabad . पूर्वोत्तर Railwayके गोरखपुर कैंट यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पश्चिम Railwayकी कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित होंगी. पश्चिम Railwayकी ओर से बताया गया है कि 10 और 11 सितंबर की मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन (सं.19270) और 8 सितंबर की गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (सं. 09451) तथा 11 सितंबर की भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन (सं.09452) शामिल है. 9 सितंबर तक बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस ट्रेन (सं.19037) गोरखपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
9 से 12 सितंबर के दौरान बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस ट्रेन (सं.19038) गोरखपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. 10 सितंबर तक Ahmedabad-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन (सं.19489) भटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 7 से 11 सितंबर तक गोरखपुर-Ahmedabad एक्सप्रेस ट्रेन (सं.19490) भटनी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. गोरखपुर-भटनी खंड के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन शुरू करने और गोरखपुर कैंट यार्ड रीमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है.
