
औरैया, 17 सितम्बर . फफूंद थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर में एक महिला ने घर की दूसरी मंजिल पर बरामदे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्चों के देखने पर उन्होंने पड़ोसियों को बताया. पति मजदूरी करने गया था. सूचना पर पहुंची Police जांच में जुटी. घटना स्थल पर फारेंसिक टीम ने आकर जांच पड़ताल की.
Sunday को थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर निवासी रामलाल उर्फ बबलू कठेरिया की पत्नी रानी देवी(40) ने ग्रह कलह के चलते घर की दूसरी मंजिल पर बने बरामदे में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका के पति रामलाल उर्फ़ बब्लू काम करने किसी गांव में गया था. ससुर भी घर पर नहीं था. बच्चे गांव में कहीं खेल रहे थे. बच्चे घर आये तो मां को फंदे पर लटकता देख चीख पुकार करने लगे. यह सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंची Police ने जांच पड़ताल की. फॉरेन्सिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर गहनता से जांच पड़ताल की.
/दिलीप
