मुजफ्फरपुर . बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े सेन्ट्रल बैंक (Bank) ऑफ इंडिया की एक शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया. पिस्टल से लैस 5-7 अपराधी नकाब लगाकर बैंक (Bank) में घुस गये और बैंक (Bank) और ग्राहक के पांच लाख बीस हजार रुपये लूट लिए, इनमें से चार लाख 68 हजार बैंक (Bank) के और शेष ग्राहकों से लूटे गये. घटना जिले के अहियापुर थाना इलाके के गरहां ब्रांच की है. लगातार बैंक (Bank) लूट की वारदातों से मुजफ्फरपुर में लोग दहशत में आ गये हैं. इससे पहले बीते आठ जनवरी को बंधन बैंक (Bank) की सकरा शाखा से 17 लाख की लूट दिन दहाड़े कर ली गई थी.
जानकारी के मुताबिक सेन्ट्रल बैंक (Bank) की गरहां ब्रांच में शांति से काम चल रहा था. बैंक (Bank) में लगभग एक दर्जन ग्राहक थे, इसी बीच पिस्टल लेकर नकाबपोश लुटेरे बैंक (Bank) में घुस आए. लुटेरों नें बैंक (Bank) कर्मी और ग्राहकों से मारपीट शुरु कर दी और कई के मोबाइल छीन लिए. बैंक (Bank) के एक कर्मी नें बताया कि एक महिला कर्मी की पिटाई करके काउन्टर में मौजूद चार लाख 68 हजार रुपये लूट लिए गए, इसके बाद कुछ ग्राहकों से भी लूट पाट की गयी है. लुटेरों के फरार हो जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी और बैंक (Bank) के बाहर भीड़ जुट गयी. इसी बीच अहियापुर थाना पुलिस (Police) और सिटी एसपी राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये. सिटी एसपी ने कहा है कि लुटेरा गिरोह की पहचान कर ली गयी है और जल्द हीं कांड का पूरा उद्भेदन कर लिया जाएगा.