वेलिंगटन ( ). ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (Indian Premier League)) में उन्हें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ खेलने का अच्छा अवसर मिलेगा. मैक्सवेल के अनुसार इस दौरान उन्हें विराट से खेल को लेकर काफी कुछ सीखने का भी अवसर मिलेगा. इसी लिए वह आईपीएल (Indian Premier League) खेलने को लेकर उत्साहित हैं. मैक्सवेल के अनुसार विराट अभी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं और खेल के शीर्ष पर हैं.
ऐसे में उनके साथ खेलना हर प्रकार से लाभकारी होता है. विराट की कप्तानी वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मैक्सवेल को पिछले महीने ही नीलामी में 14.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा है. आईपीएल (Indian Premier League) 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद से ही पंजाब (Punjab) किंग्स ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था. मैक्सवेल ने कहा, ‘वह (कोहली) टेस्ट से लेकर टी20 तक सभी प्रारूपों में छाया हुआ है और पिछले कुछ समय से इस खेल में नंबर एक बना हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘वह हालातों के अनुसार अपने खेल को ढालता है, लंबे समय तक दबदबा बनाए रखता है.’
इंडियन प्रीमियर लीग के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और इस ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान भारतीय कप्तान से नेतृत्वक्षमता के गुण सीखने को मिलेंगे.कोहली आरसीबी में मैक्सवेल के कप्तान होंगे. इस 32 वर्षीय आलराउंडर ने कहा, ‘मैं केवल मैच ही नहीं बल्कि अभ्यास को लेकर उनकी कार्यशैली को समझने को लेकर उत्सुक हूं. उम्मीद है कि मैं उनसे नेतृत्वकौशल के भी कुछ गुण सीखने में सफल रहूंगा.’