UDAIPUR

शतरंज प्रतियोगिता में एमडीएस के छात्रों का वर्चस्व कायम


एमडीएस पब्लिक स्कूल सेक्टर- 3, Udaipur, में दिनांक 10-9-23 को 67वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज विद्यालय के न्यासी श्रीमान रमेश चन्द्र सोमानी ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. प्रतियोगिता 10-09-23 से दिनांक 13-09-2023 तक चली. जिसमे विभिन्न आयु वर्ग जैसे 14, 17, 19 वर्ष के विद्यार्थियों भाग लिया. ये सभी विद्यार्थी कि शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूल विद्यालय से प्रतियोगिता में भाग लेने आए.

आज एमडीएस स्कूल में प्रतियोगिता का समापन सम्मारोह आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि एमडीएस के न्यासी डाॅ. रमेश चन्द्र सोमानी, न्यासी पुष्पा सोमानी, श्रीमती मोनिका जोशी, निर्णायक जिला स्तरीय शतरंज राजीव भारद्वाज अध्यक्ष (चेस इन लेकसिटी) बलवीर सिंह जी पाटिया, संयोजक अंडर 14, प्रवीण सिंह जी राठौड संयोजक अंडर 17, 19.

  जिला स्तरीय 14 वर्ष राइफल शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न, विजेता निशानेबाज राज्यस्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे

प्रतियोगिता में जिसमें 14 वर्ष आयु student वर्ग में प्रथम रहें सेंट एन्थोनी के student व द्वितीय रहे विवेकान्द केन्द्रीय विद्यालय ऋषभदेव व तृतीय रहे सेंट पॉल के विदयार्थी . इसी के साथ 14 वर्ष छात्रा वर्ग में  प्रथम सेंट पॉल्स, द्वितीय सेंट एन्थोनी, व तृतीय सेंट मेरी फतहपुरा.

17 वर्ष आयु student वर्ग मे प्रथम एमडीएस स्कुल के student विजेता रहें. द्वितीय सेंट एन्थोनी व तृतीय सेंट ग्रीगोरियस .

  आशुतोष ने की शानदार बल्लेबाजी, डीवाईए ने जीता मैच

17 वर्ष आयु वर्ग छात्रा में प्रथम सेंट एन्थोनी, द्वितीय महात्मा गाँधी विद्यालय भीण्डर व तृतीय एमडीएस विद्यालय रहा. 19 वर्ष आयुवर्ग student मे प्रथम सेंट पॉल्स, द्वितीय सेंट एन्थोनी व तृतीय एमडीएस स्कुल रहा.

19 वर्ष आयुवर्ग छात्रा प्रथम एमडीएस स्कुल, द्वितीय विद्याभवन व तृतीय सेंट एन्थोनी इसी के तहत कई विद्यार्थी राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयनित हुए. इसमे 14 वर्ष आयु वर्ग में एमडीएस के student मितांश साहू, 19 वर्ष छात्रा आयुवर्ग में वैशाली मिश्रा व दीया दोषी और 17 वर्ष छात्रा भव्या माहेश्वरी व student वर्ग में शिखर करण व धैर्य चैधरी.

  एशियाई खेल : भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम क्वार्टरफाइनल में, चीनी ताइपे को 3-0 से हराया

सभी चयनित प्रतिभागियों को एमडीएस स्कुल के निदेशक डॉ शैलेन्द्र सोमानी ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया उज्ज्वल भविष्य की कामना की कि वे हर क्षेत्र में इसी तरह से सफलता प्राप्त करते रहें.  

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds