Bihar

केन्द्रीय विवि के मीडिया अध्ययन विभाग ने किया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

केन्द्रीय विवि में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में चयनित चित्र
केन्द्रीय विवि में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में चयनित चित्र
केन्द्रीय विवि में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में चयनित चित्र
केन्द्रीय विवि में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में चयनित चित्र

पूर्वी चंपारण,18सितंबर .महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के Media अध्ययन विभाग में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमे बीजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम उद्घाटन विशिष्ट अतिथि व निर्णायक मंडल के सदस्य विवि के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रफीक उल इस्लाम एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता Media विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा व संयोजन Media अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोडके ने किया.

  युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने महिला आरक्षण विधेयक को बताया महिलाओं के साथ झांसा

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रो. रफ़ीक उल इस्लाम ने Media अध्ययन विभाग के इस अनूठे पहल की सराहना करते कहा कि जनसंचार और पत्रकारिता के पठन-पाठन में फोटोग्राफी का काफी महत्व है,और ऐसे आयोजन से छात्रों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता में वृद्धि होती है.इस दौरान प्रो.शिरीष मिश्र ने छात्रों से फोटोग्राफी में कैप्शन के महत्व पर छात्रों से विशेष रूप से चर्चा किया,साथ चित्र के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभावनाओं की भी चर्चा की.

  नवादा में राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अधिवेशन देश के नामचीन कवियों का एक अक्टूबर को लगेगा जमघट

प्रदर्शनी में बीएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रकृति, पर्यावरण. मोतिहारी के लोकप्रिय व दर्शनीय स्थलों को कैमरे में कैद कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. Media अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने इस अवसर पर कहा कि Media के छात्रों के लिए फोटोग्राफी के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों पर प्रमुखता से ध्यान देने की आवश्यकता है. जो उन्हें मुख्यधारा की Media में रोजगार के अनुरूप तकनीकी रूप में प्रशिक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा.

  डाॅ. तारा श्वेता आर्या ने हम पार्टी की ली सदस्यता

कार्यक्रम में Media अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ परमात्मा कुमार मिश्र,डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव सहित शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे.प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल ने अभिषेक कुमार के चित्र को प्रथम कुमार,राशि सिंह के चित्र को द्वितीय और गौरव कुमार गोलू और शुभांगी के चित्र तृतीय स्थान के लिए चयनित किया.

/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds