
खूंटी, 16 सितंबर . जिला कांग्रेस केमटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में Saturday को स्थानीय डाक बंगला परिसर में लीडर डेवलपमेंट मिशन(एलडीएम) की एक बैठक हुई. बैठक में एलडीएम के खूंटी विधानसभा प्रभारी राजन वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उन्होंने एलडीएम की विस्तृत जानकारी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को दी. उन्होंने एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय से लीडर डेवलपमेंट की बात कही. उन्होंने विधानसभा और प्रखंड स्तर से लीडर डेवलपमेंट की बात कही. मौके पर सुशील सांगा, कैसर खान, मदन मिश्रा, पौलुस पूर्ति, विलसन पूर्ति, सुहैल अंसारी, एडवर्ड हंस, विजय स्वासी आदि उपस्थित थे.
/ अनिल
