
पलामू, 16 सितंबर . हरिहरगंज के शहर के हीरो शोरूम के समीप एनएच-98 पर Saturday की देर शाम एक ट्रेलर की चपेट में आकर अधेड़ बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीमावर्ती Bihar के अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव निवासी सरोज पांडेय (45) के रूप में हुयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार ढाब से अपने घर लौट रहा था. एक ही दिशा में जा रहे ट्रेलर एनएल 01जी 4537 के चालक ने अधेड़ को ठोकर मार दी. ट्रेलर की ठोकर से अधेड़ सड़क में गिर गया और टेलर के पिछले चक्के में दब गया. अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. वही टेलर के चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों का भीड़ जमा हो गयी. सूचना के बाद प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार सदलबल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घटना बीच सड़क पर होने के कारण आधे घंटे तक परिचालन बंद रहा.
/दिलीप
