Jharkhand

ट्रेलर की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

घटना के बाद मृतक का गिरी हुई बाइक 

पलामू, 16 सितंबर . हरिहरगंज के शहर के हीरो शोरूम के समीप एनएच-98 पर Saturday की देर शाम एक ट्रेलर की चपेट में आकर अधेड़ बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीमावर्ती Bihar के अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव निवासी सरोज पांडेय (45) के रूप में हुयी है.

  विहिप-बजरंग दल की बैठक में शौर्य जागरण यात्रा को सफल बनाने का संकल्प

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार ढाब से अपने घर लौट रहा था. एक ही दिशा में जा रहे ट्रेलर एनएल 01जी 4537 के चालक ने अधेड़ को ठोकर मार दी. ट्रेलर की ठोकर से अधेड़ सड़क में गिर गया और टेलर के पिछले चक्के में दब गया. अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. वही टेलर के चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों का भीड़ जमा हो गयी. सूचना के बाद प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार सदलबल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घटना बीच सड़क पर होने के कारण आधे घंटे तक परिचालन बंद रहा.

  गुमला की 25 आदिवासी छात्राएं एक्सपोजर विजिट के लिए इसरो रवाना

/दिलीप

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds