
हमीरपुर, 18 सितम्बर . श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने Monday को यहां विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दैवीय आपदा से खराब हुई फसलों का क्लेम किसानों को समय से दिलाया जाए. इसमें कोई भी उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि गरीबों को गोल्डन कार्ड की सुविधा मुहैया कराने के लिए एक अभियान भी चलाया जाए.
श्रम, सेवायोजन राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज यहां विकास कार्यक्रमों की समीक्षा विभागवार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गोशालाओं में भूसा, चारा और पानी के इंतजाम बेहतर कराए जाए जिससे सड़कों पर आवारा गौवंश कहीं दिख सके.
मंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जल जीवन मिशन, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना, Chief Minister आवास योजना, Chief Minister सामूहिक विवाह योजना समेत अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि मंत्री के अपेक्षा के अनुसार विकास कार्य कराए जाए.
इस मौके पर एसपी दीक्षा शर्मा, सदर विधायक मनोज प्रजापति, विधायक राठ मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, राज्यसभा Member of parliament प्रतिनिधि अशोक तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, सीडीओ चन्द्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चन्द्र, एडीएम नमामि गंगे, एडीएम न्यायिक, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
/पंकज/पदुम नारायण
