Assam

मंत्री पीजूष हजारिका का अखिल गोगोई से सवाल

मंत्री पीजूष हजारिका का अखिल गोगोई से सवाल
Minister Pijush questioned Akhil About Tarun Gogoi's property

तरुण गोगोई की जमीन को लेकर आपका क्या कहना है?

Guwahati , 16 सितंबर . राज्य के सूचना एवं प्रसारण आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कृषक नेता और वर्तमान विधायक अखिल गोगोई की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अखिल गोगोई कभी कांग्रेस और तत्कालीन Chief Minister तरुण गोगोई के विरुद्ध प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तरुण गोगोई के पास नामी और बेनामी अपार संपत्ति होने का दवा रहे थे. इस सिलसिले में मंत्री हजारिका ने सोशल Media पर अखिल गोगोई के प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए पूछा, ”अखिल गोगोई, इस संबंध में आपकी वर्तमान स्थिति क्या है?”

  मंत्री पीयूष ने किया स्लुइस गेट का निरीक्षण

संवाददाता सम्मेलनों में किसान नेता ने तत्कालीन Chief Minister तरुण गोगोई के बारे में कुछ विस्फोटक टिप्पणी की थी. संवाददाता सम्मेलन में दिवंगत Chief Minister तरुण गोगोई पर निशाना साधते हुए विधायक अखिल गोगोई ने तथ्यों के साथ यह साबित करने की कोशिश की थी कि कैसे दिवंगत Chief Minister ने विदेश में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है.

फोटो और अन्य तथ्यों और सबूतों का हवाला देते हुए अखिल गोगोई ने दावा किया था कि गोगोई की सफेद पोशाक पर काले धब्बे हैं. अखिल के मुताबिक, तरुण गोगोई के पास अपनी बेटी चंद्रिमा गोगोई, दामाद प्रसेनजीत फुकन और पत्नी डॉली गोगोई के नाम पर अमेरिका के अलग-अलग संभ्रांत इलाकों में पांच घर है.

  कांग्रेस विधायक कमलाक्ष के कार्यालय पर सीएम विजिलेंस का छापा

अखिल गोगोई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अमेरिका में तरुण गोगोई की संपत्ति 17 करोड़ 88 लाख 45 हजार 50 रुपये की है. इस विस्फोटक जानकारी को साझा करते हुए, अखिल गोगोई ने दावा किया था कि कई असमिया प्रवासियों ने विदेश में इस संपत्ति को हासिल करने में तरुण गोगोई की मदद की थी.

  राज्यपाल ने लिया स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का जायजा

गोगोई ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अमेरिकी दूतावास से भी सहयोग मिला था. गोगोई ने उन स्रोतों की CBI जांच की मांग की जिसके तहत दिवंगत तरुण गोगोई की बहू, बेटे और पत्नी करोड़ों रुपये इकट्ठा करके विदेशों में अपार संपत्ति अर्जित कर सके. विधायक अखिल गोगोई को संबोधित करते हुए, मंत्री पीयूष हजारिका ने पूछा कि इस संबंध में आपकी वर्तमान स्थिति क्या है.

/ श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds