
Bollywood एक्टर विक्रांत मेस्सी ने अपने करियर में कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन उन्हें खासतौर पर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के लिए जाना जाता है. इसमें उन्होंने बब्लू पंडित का किरदार निभाकर नाम और शोहरत दोनों हासिल की. फिलहाल वह किसी फिल्म या वेब सीरीज की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में हैं. विक्रांत जल्द ही पिता बनने वाले हैं.
गणेश चतुर्थी के दिन विक्रांत और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर को लेकर ये खुशखबरी सामने आई है. जल्द ही दोनों माता-पिता बनेंगे और उनके घर किलकारी गूंजेंगी. हालांकि, विक्रांत और शीतल ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. विक्रांत और शीतल की लव लाइफ की बात करें, तो ये दोनों एक-दूसरे को 2015 से जानते थे. तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लगभग 4 साल तक डेटिंग के बाद इस जोड़े ने 2019 में सगाई कर ली. इसके बाद उन्होंने 2022 में यानी पिछले साल 14 फरवरी को एक निजी समारोह में शादी कर ली. शादी के एक साल बाद विक्रांत और शीतल माता-पिता बनने वाले हैं.
विक्रांत के काम की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार मेड इन हेवन, गैसलाइट और Mumbai कर में देखा गया था. जल्द ही उनकी फिल्में यार जिगरी, सेक्टर 36, 12वीं फेल और फिर आई हसीन दिलरुबा पर्दे पर आएंगी.
/लोकेश चंद्रा
