
कांकेर/जगदलपुर, 19 सितंबर . जिले के दुर्गूकोंदल में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की शुरुआत की गई है. विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सके तथा पशु की उत्पादकता में वृद्धि के लिए पशुओं का स्वस्थ होना आवश्यक है. जिसे लेकर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का संचालन किया जाना है. दुर्गूकोंदल में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई सेवा के लिए पशुपाालक 1962 में कॉल कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. सत्यम मित्रा ने Tuesday को बताया कि मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई योजना अंतर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक के लिए 1-1 वाहन प्रदान किया गया है. जो सुबह 08 से शाम 04 बजे तक सेवाएं देगी. इस दौरान जनपद सदस्य राधा जैन, अशोक जैन, उप सरपंच चंद्रेश दुग्गा, मनोज दुग्गा, टिकेश रावटे, प्रशांत साना, डॉ. टिकेश्वर ठाकुर, doctor अल्का ठाकुर आदि उपस्थित थे.
/ राकेश पांडे
