
Mumbai , 19 सितंबर . Rashtriya Swayamsevak Sangh के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने Tuesday को Pune के मशहूर दगडूशेठ गणपति पंडाल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. इसके बाद पंडाल में भगवान गणेश की आरती की गई. बाद में पंडाल के द्वार अन्य भक्तों के लिए खोल दिए गए.
Maharashtra समेत देशभर में आज से दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हुई है. Pune स्थित मशहूर गणपति मंडल के पंडाल का उद्घाटन सरसंघचालक डॉ. भागवत ने पूजा-अर्चना के साथ किया. इस वर्ष दगडूशेठ गणपति मंडल के बाहर की सजावट की थीम Ayodhya के निर्माणाधीन Ram Temple पर आधारित है.
Pune में हर्ष और उल्लास के साथ आज से दस दिवसीय गणपति उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सात हजार Policeकर्मियों को तैनात किया गया है.
/राजबहादुर
