
jaipur, 18 सितंबर . गणेश चतुर्थी से एक दिन Monday को मोती डूंगरी गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में गजानन महाराज को मेहंदी अर्पित कर भक्तों को प्रसाद स्वरूप बांटी जाएगी.
मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में शाम 6.15 बजे गणेशजी महाराज के विशेष शृंगार में दर्शन हेांगे. गणेशजी महाराज का विशेष नौलड़ी का नोलखा हार के भाव जैसा शृंगार होगा. जिसमें मोती, Gold, पन्ना, माणक आदि के भाव स्वरूप दर्शाए गए है. गणेश जी महाराज को स्वर्ण मुकुट धारण कराया जाएगा और Silver के सिंहासन पर विराजमान होंगे. गणेशजी को विशेष पोशाक धारण करवाई जाएगी. गणेश जी महाराज को सिंजारे की मेहंदी धारण होगी. मेहंदी पूजन के बाद शाम 7.30 बजे भक्तों को मेहंदी प्रसाद बांटा जाएगा. इस शृंगार के चलते गणपति के पट मंगल रहेंगे. भक्तों को 3100 किलो मेहंदी प्रसाद बांटा जाएगा. मेहंदी प्रसाद पांच स्थानों पर बांटा जाएगा. महिलाओं और कन्याओं के लिए डोरा व मेहंदी की व्यवस्था के लिए अलग से कतार होगी. इस दिन शयन आरती रात 10 बजे होगी.
सैनी/ईश्वर
