वाशिंगटन . अमेरिका में संसद भवन में हुई हिंसा में शामिल पश्चिमी वर्जीनिया के सांसद (Member of parliament) डेरिक इवांस ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले अमेरिका के कोलंबिया जिला की अदालत ने संसद भवन में हुई हिस्सा के लिए इवांस सहित तीन लोगों को आरोपित किया था. इवांस ने राज्य के गवर्नर जिम जस्टिस को लिखे पत्र में कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से सदन की सदस्या से इस्तीफा दे रहा हूं. उल्लेखनीय है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने पिछले दिनों बुधवार (Wednesday) को कैपिटल हिल इमारत पर धावा बोल दिया था और जमकर उत्पात मचाया था. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
Please share this news