
Bhopal , 18 सितंबर . मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी का पर्व Tuesday , 19 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने समस्त प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी हैं.
मंत्री शुक्ल ने Monday को गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणेश चतुर्थी का त्यौहार ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति माना जाता है. उन्होंने इस अवसर पर प्रार्थना की है कि गणेश की कृपा से समूचे प्रदेश की सुख एवं समृद्धि में निरंतर वृद्धि हो.
