Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने का कार्य बुधवार से होगा शुरू

मप्रः Chief Minister कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने का कार्य Wednesday  से होगा शुरू

Bhopal , 19 सितंबर . Chief Minister शिवराज सिंह चौहान Wednesday , 20 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में Chief Minister कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी Tuesday को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी.

तोमर ने बताया कि कृषकों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिये Chief Minister कृषक मित्र योजना शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिये 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं. योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य एवं इसका संधारण विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा किया जायेगा. इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जायेगा. योजना के पहले वर्ष में 10 हजार पम्प के लिये लक्ष्य रखा गया है. योजना 2 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी.

  खरगोन को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, मुख्यमंत्री ने रखी देवी अहिल्या लोक की आधारशिला

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds