UDAIPUR

सांसद मीणा व जयेश चम्पावत ने रेलमंत्री से की मुलाकात; उदयपुर में ट्रेनों के विस्तार का किया आह्वान


Udaipur . Udaipur Member of parliament अर्जुनलाल मीणा व रेल उपयोगर्ता परामर्शदात्री समिति Ajmer मण्डल के सदस्य व अश्विनी बाजार व्यापार संघ Udaipur के अध्यक्ष जयेश चम्पावत ने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. दोनों ने लेकसिटी के पर्यटन महत्व को देखते हुए यहां ट्रेनों का विस्तार करने संबंधी चर्चा कर Udaipurवासियों को राहत देने का आह्वान किया.

Monday को एक विशेष ट्रेन में रेलमंत्री के साथ सफर दौरान रेल विकास व विस्तार पर चर्चा करते हुए चम्पावत ने बताया कि Ajmer से सियालदाह चलने वाली ट्रेन संख्या 12987-12988 जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ सम्मेदशिखर होकर जाती हैं. इस ट्रेन से Udaipur संभाग के हजारों जैन एवं अन्य Passengers को Ajmer जाकर इस ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती हैं, पुनः वापसी में भी Ajmer तक इसमें आकर वहाँ से बस या अन्य ट्रेन से Udaipur आना पड़ता हैं, इस वजह से Passengers को समय एवं आर्थिक नुकसान होता है.

  गुलाबबाग बर्ड पार्क में लाल मुनिया का परिवार बढ़ा

चंपावत ने बताया कि Udaipur Haridwar के लिए वर्तमान में ट्रेन सप्ताह में 3 दिन ही चलती है, इसे प्रतिदिन किया जाए क्योंकि Haridwar जाने के लिए Udaipur संभाग में अन्य कोई ट्रेन नहीं है एवं यात्रीभार भी अधिक होने से टिकिट भी काफी पहले से बुक हो जाते हैं. जिससे Passengers को अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ती जिससे Passengers को अधिक किराया अदा करना पड़ता हैं.

  उदयपुर में 27 समाजों व संस्थाओं को जमीन आवंटित, जानिए किस समाज और संस्थाओं को मिली जमीन

इसके साथ ही उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि Udaipur संभाग से लाखों लोग Gujarat, बड़ोदा, सुरत एवं Mumbai में व्यापार, नौकरी एवं मजदूरी करने के लिए जाते हैं. वर्तमान में Udaipur से मात्र 1 ट्रेन चलती हैं वह भी वाया चित्तोड़गढ़ रतलाम मार्ग से वर्तमान में Udaipur हिम्मतनगर मार्ग प्रारम्भ हो चुका हैं ऐसे में Ahmedabad में हॉल्ट करने वाली Gujarat मेल 12901 जो कि Ahmedabad से प्रातः 05ः30 बजे आ जाती हैं एवं 17 घण्टे तक हाल्ट करती हैं उसे बड़ीसादड़ी वाया Udaipur तक विस्तार किया जावे जिससे Udaipur-सुरत-Mumbai के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

  उदयपुर जिले के हजारों विद्यार्थियों को पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन करियर काउंसलिंग दी गई

केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी Member of parliament मीणा व सदस्य चंपावत के साथ इन सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर राहत देने को आश्वस्त किया.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds