
Mumbai , 25 अगस्त . Mumbai में पैरोल पर छूटे एक फरार कैदी को Police ने Uttar Pradesh से गिरफ्तार किया है. इस मामले की छानबीन Mumbai क्राइम ब्रांच Police कर रही है.
जानकारी के अनुसार जुबैर बशीर अहमद इंद्रीशी को 2011 मेंMurder के आरोप में एमआईडीसी Police स्टेशन में गिरफ्तार किया था. इस मामले की सुनवाई के बाद सेशन कोर्ट ने 27 फरवरी 2017 को जुबैर को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. इसके बाद यरवदा जेल में सजा काट रहा था. बाद में जुबैर को 20 जून 2020 को पैरोल पर रिहा हुआ था. उसे 4 अगस्त 2020 को उसे दोबारा जेल जाना था, लेकिन वह जेल लौटने के बजाय फरार हो गया. Mumbai Police की टीम ने जुबैर को Uttar Pradesh के मिर्जापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
