उदयपुर (Udaipur). राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के 20 जिलों की 90 नगर निकायों के आमचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जाकर निर्वाचन की लोकसूचना सोमवार (Monday) को जारी कर दी गई है. इसके तहत उदयपुर (Udaipur) जिले की सलूम्बर, भीण्डर व सनवाड़ नगर निकाय में यह चुनाव होने है.
जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीनों नगर पालिकाओं में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया भी सोमवार (Monday) से प्रारंभ हो गई है, इसके तहत पहले दिन सलूम्बर नगर पालिका में वार्ड संख्या 1 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के रामभरोसे ने नामंाकन दाखिल किया. नाम निर्देशन पत्र 15 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10.30 से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किया जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी को की जाएगी. अभ्यर्थिता वापस लेने का समय 19 जनवरी की अपराह्न 3 बजे तक रहेगा. मतदान 28 जनवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा.