लाखन सिंह (66) व राहुल गेहलोत (55*) के अर्द्धशतक
इन्दौर (Indore) . लाखन सिंह (66) व राहुल सिंह गेहलोत (25 गेंद में 55 रन नाबाद) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत सर्विसेस ने रविवार (Sunday) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलिट ग्रुप-डी के चौथे दौर के लीग मुकाबले विदर्भ को 2.4 ओवर शेष रहते 8 विकेट से शिकस्त दी.
होलकर स्टेडियम की दुधिया रोशनी में खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रनों का स्कोर किया, जवाब में सर्विसेस ने 17.2 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर 153 रनों के साथ विजयी लक्ष्य भेदते हुए अगले दौर में जाने की उम्मीद बचाए रखी है. सर्विसेस का अगला मुकाबला 19 जनवरी को मेजबान मध्य प्रदेश से होगा, जो दोनों टीमों के लिए अहम होगा और उनके नॉक आउट में जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. सर्विसेस के लिए लाखन सिंह ने 49 गेंदों में 8 चौकों व 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 66 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. जबकि राहुल सिंह गेहलोत ने 25 गेंदों में 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेलकर सर्विसेस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
कप्तान रजत पालीवाल राहुल के साथ 6 रन बनाकर नाबाद रहे. एन.के. सिंह ने 2 रनों का योगदान दिया. विदर्भ के लिए ठाकरे व कप्तान वखारे को 1-1 विकेट मिला. इसके पूर्व विदर्भ की ओर से यश राठौड़ ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि सिद्धेश वाथ 29, अपूर्व वानखेड़े 26, मोहित राउत 20, जीतेश शर्मा 12 व अक्षतय ने 10 रनों की पारी खेली और विदर्भ को 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 तक पहुंचाया. सर्विसेस के लिए वरूण चौधरी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि नितिन यादव को 2, विकास यादव व नितिन तंवर को 1-1 सफलता मिली.