ENTERTAINMENT

रिलीज होते ही मशहूर हुआ म्युजिक वीडियो ‘छह इक्के’

रिलीज होते ही मशहूर हुवा म्युजिक विडीयो ‘छह इक्के’

अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री का म्युजिक वीडियो ‘छह इक्के’ रिलीज होते ही पॉपुलर हो गया है. रिलीज होने के महज कुछ घंटों में इस गाने को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस म्युजिक वीडियो में जश्न अग्निहोत्री के अपोज़िट श्रेयस तलपड़े ने लीड भूमिका निभाई है. वीडियो में दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री देखती ही बन रही है. ‘6 इक्के’ का निर्माण शाहिद अनवर ने किया है और इसे बढ़िया अंदाज़ में डायरेक्ट राजीव एस. रूईया ने किया है. इस बेहद ख़ूबSurat गाने को मधुर अंदाज़ में स्वाति शर्मा, रुखसार बंधुकिया और बी. शॉ ने गाया है. इस सांग को भी स्वाति ने अपनी मधुर आवाज दी है.

  मोटोजीपी और टी-सीरीज ने मिलाया हाथ, भारत में धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार

जश्न अग्निहोत्री इससे पहले भी कई म्युजिक वीडियोज़ में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन जिस तरह का क्रेज़ ‘6 इक्के’ के लिए देखने को मिल रहा है, ऐसा उन्होंने अपने किसी अन्य म्युजिक वीडियो के लिए कभी नहीं देखा था. इसे लेकर जश्न अग्निहोत्री कहती हैं, “मैं बेहद ख़ुश हूं कि लोगों को म्युजिक वीडियो में मेरा अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. इसके लिए मैं हरेक शख़्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.”

  परिणीति-राघव की शादी में बेटी के साथ शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा

एक्टर, मॉडल और टीवी होस्ट जश्न अग्निहोत्री इससे पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ ऐक्स डिओ के म्युजिक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं. वे प्रिंस नरूला के साथ एक बेहद लोकप्रिय म्युजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. जश्न अग्निहोत्री ने साल 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘छन तारा’ के ज़रिए पंजाबी फ़िल्मों में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी.

  भोजपुरी फिल्म ‘एक परिंदा’ का ट्रेलर हुआ जारी

/मनीष

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds