Uttar Pradesh

भारत के राजनीतिक परिवेश को बदल देगा नारी शक्ति वंदन अधिनियम : केतकी सिंह

केतकी सिंह

भाजपा की महिला विधायक ने महिला आरक्षण बिल पेश होने पर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

बलिया, 19 सितम्बर . देश की नई संसद में पहली बैठक के दौरान ही Lok Sabha में नारी शक्ति वंदन अधिनियम यानी महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने पर महिलाओं में काफी उत्साह है. जिले की एकमात्र महिला विधायक केतकी सिंह इसे लेकर मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने Tuesday को कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम भारत के राजनीतिक परिवेश को बदल देने वाला साबित होगा.

संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश होने पर काफी खुश नजर आ रहीं बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि जिस तरह से Prime Minister Narendra Modi की सरकार में पिछले नौ वर्षों से निरंतर न सिर्फ समाज में महिलाओं को सम्मानजनक स्थान दिलाने का काम किया गया है, अपितु आर्थिक रूप से भी समस्त महिलाओं मजबूत करने का प्रयास मोदीजी का रहा है. यह दिखाता है कि मोदी सरकार सिर्फ कथनी में ही नहीं करनी में भी महिलाओं का सम्मान करती है. महिलाएं कैसे मजबूत हों, इस दिशा में कार्य करती है. देश में महिलाएं पचास प्रतिशत मतदाता हैं. इस आधार पर मोदी सरकार ने यह अधिकार हमें दिया है. इसके लिए मैं सभी महिलाओं की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती हूं. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, यह उनका दिमागी रूप से दिवालियापन है.

  गरीबों की हक पर डाका डालने वालों की खैर नहीं!

उन्होंने कहा कि आज तक विपक्ष की तरफ से महिला आरक्षण के लिए कभी कोई प्रयास भी नहीं हुआ कि महिलाओं को उनका हक मिलना चाहिए. आज जब महिलाओं को उनका आरक्षण मिलने जा रहा है और सम्मान मिल रहा है तो इसका विरोध करने वालों को चेतावनी देना चाहती हूं कि उन्हें राजनैतिक रूप से ही नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा, बल्कि समाज भी उन्हें बहिष्कृत करेगा. उन्होंने कहा कि Uttar Pradesh में विधानसभा अध्यक्ष पिछले सत्र में पूरा एक दिन महिलाओं के नाम समर्पित किया था. जिसमें हम सभी महिला विधायकों ने अपनी बात मुखर होकर रखी थी. हमें सम्मान देने के लिए मोदी और योगी सरकार ने पहले से माहौल बनाना शुरू कर दिया था. इसके लिए मैं दोनों सरकारों को धन्यवाद देती हूं. आने वाले दिनों में अब अधिक महिला जनप्रतिनिधि संसद और विधानसभा में पहुंचेंगी. महिलाओं को जो समस्याएं दैनिक रूप से झेलनी पड़ती हैं, उसे मुखर रूप से हम विधानसभा में उठा सकेंगे.

  आयुष्मान कार्ड बनाने में वाराणसी प्रदेश में अव्वल, चार दिनों में बने 29,500 कार्ड

/एन पंकज/विद्याकांत

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds