

Bhopal , 18 सितंबर . कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के थीम सांग चलो चलो काे लेकर मचा राजनीतिक बवाल तेज हो गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि यह गाना पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के गाने ‘चलो चलो इमरान के साथ’ से चुराया हुआ है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के थीम सांग पर आपत्ति दर्ज करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि गाने के बोल और थीम पाकिस्तान के नेता इमरान खान की पार्टी द्वारा बनाए गए गाने की थीम से मिलती है. इसके अलावा गृहमंत्री ने जन आक्रोश यात्रा को लेकर भी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है.
गृहमंत्री डॉ नरोत्त्म मिश्रा ने Monday को Media से बातचीत करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि यात्रा का थीम सॉन्ग चलो-चलो भी उन्होंने वहीं से ले लिया. ‘चचाजान पाकिस्तान से चुरा लाए थीम सॉन्ग’. पाकिस्तान में इमरान खान ने अपनी पार्टी के लिए ऐसा ही एक गीत जारी किया था. अब कांग्रेस ने इसे अपना बना लिया है. इतना ही नहीं मिश्रा ने Media के सामने दोनों गीतों को दिखाया भी. एक व्यक्ति का चेहरा पोस्टर में नहीं लगाओ तो वह इस तरह से बदला ले सकता है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ने कटाक्ष करते हुए गाने में इस्तेमाल किए गए ‘चलो-चलो’ शब्द को लेकर 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि इस चलो-चलो में उनके विधायक चले गए. चली गई उनकी सरकार. इस बार भी इनका जाने का समय आ गया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जन आक्रोश रैलियों में अरुण यादव, सुरेश पचौरी, गोविंद सिंह को आगे बढ़ा दिया गया, जबकि सरकार बनने पर मलाई खाने का समय आएगा तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ आगे आ जाएंगे. उन्होंने जन आक्रोश यात्रा में दलित और महिलाओं की अनुपस्थिति को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.
/ नेहा
