उदयपुर (Udaipur). जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त आवासीय विद्यालयों में नेशनल केडर कोर की आर्मी विंग स्थापित की जाएगी. आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि एनसीसी भारतीय सेना का एक अभिन्न अंग है, इससे जनजाति विद्यार्थियों में अनुशासन एवं राष्ट्रीय भावना का विकास होगा तथा विद्यार्थी प्रमाण-पत्र प्राप्त करके आर्मी के आफिसर बन सकेंगे. एनसीसी द्वारा विभागीय राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालयों के जनजाति विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियां करवाई जायेगी तथा संबंधित जिले के एनसीसी मुख्यालय से उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा.
Please share this news