
आबूरोड (राजस्थान), 19 सितंबर . ब्रह्माकुमारीज़ के शांतिवन परिसर स्थित डायमंड हाल में चल रहे समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का Tuesday को मेडिटेशन सेशन के साथ समापन हो गया. मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना विषय आयोजित इस सम्मेलन के समापन सत्र में Uttarakhandके उत्तरकाशी नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सामवाल ने कहा कि जिस दिव्यता और अलौकिकता का अनुभव हुआ, उसे शब्दों में नहीं कह सकता. मैं यहां आने के बाद चिंतामुक्त और क्रोधमुक्त हो गया. ऐसा वातावरण मैंने और कहीं नहीं देखा है. यह परमात्मा की कृपा है जो हम यहां आए हैं. मातृ शक्तियां इस संस्था का सफल संचालन करते हुए सम्पूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति और श्रेष्ठ समाज की स्थापना का पुनीत कार्य कर रही हैं. यह बहुत बड़ी बात है.
समापन सत्र की मुख्य वक्ता Maharashtra अमरावती से आईं प्रभाग की क्षेत्रीय संयोजिका बीके सीता दीदी ने कहा कि हम समाज सेवकों को आपस में एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए. किसी का भी साथ ना छूटे. परमात्मा के मत पर चलने वालों की हमेशा जीत होती है. पानी की एक-एक बूंद मिलकर सागर का रूप ले लेती है. एक बूंद से किसी की प्यास बुझ नहीं सकती लेकिन सागर सारी दुनिया की प्यास बुझा सकता है. इसलिए हमें मिलकर समाज सेवा करनी है. जीवन में धैर्यता बहुत जरूरी है. उतावलेपन में किया गया कार्य कभी सफल नहीं होता या पूर्ण सफलता नहीं मिलती है. हमारे अन्दर क्षमा भाव होना चाहिए. यदि क्षमा भाव नहीं है, बदले की भावना है तो हमारे कर्मों की बैलेंस शीट में नुकसान ही पाएंगे.
बीके सीता बहन ने कहा कि इस संसार में ऐसी सुन्दर दुनिया थी जो आज नहीं है. उस दुनिया का पुर्ननिर्माण करने के लिए हम सभी समाजसेवियों का दायित्व है. वैसा संसार बनाने के लिए हमारे अन्दर जिन गुणों और विशेषताओं की आवश्यकता है, उन्हें अवश्य धारण करना चाहिए. हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि जैसा व्यवहार हम औरों से चाहते हैं, वैसा व्यवहार हमें भी औरों के साथ करना होगा. सुन्दर समाज के निर्माण के लिए आत्म चिन्तन की आवश्यकता है. हम अपना परिवर्तन करके ही सच्ची समाज सेवा कर सकते हैं. समाजसेवा एक संगठित प्रयास है और इस संगठन का संचालक स्वयं परमपिता परमात्मा है. इसलिए हमें अपने टीम लीडर परमपिता परमात्मा की आज्ञा अनुसार चलना होगा, तभी हम सच्ची समाज सेवा कर सकेंगे.
प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके प्रेम भाई ने कहा कि आप सभी यहां से संकल्प लेकर जाएं कि अपनी जीवनशैली में आध्यात्मिकता का समावेश करेंगे. सागवाड़ा से पधारी राजयोगिनी पद्मा बहन ने राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से गहन शांति की अनुभूति कराई. मंच संचालन Dungarpur Rajasthan से पधारीं प्रभाग की अतिरिक्त क्षेत्रिय संयोजिका बीके विजया ने किया. Indore से आए रोटरी इंटरनेशनल के असिस्टेंस गवर्नर बीके राकेश बामोरिया ने आभार व्यक्त किया. अमरावती से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. समापन पर सभी वक्ताओं और अतिथियों का सम्मान किया गया.
/रोहित/ईश्वर
