


-वन और वन्यजीवों के संरक्षण व संवर्धन के दौरान शहीद Gujarat के 8 वन बलिदानियों को Chief Minister और वन मंत्री ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
Gandhinagar , 11 सितंबर . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Monday को ‘राष्ट्रीय वन शहीद दिवस’ के अवसर पर Gandhinagar स्थित वन चेतना केंद्र में Gujarat के प्रथम ‘वनपाल स्मारक’ का लोकार्पण किया गया. Chief Minister समेत वन मंत्री मुलूभाई बेरा आदि ने वन और वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के दौरान बलिदान देने वाले Gujarat के 8 वन बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया. Chief Minister ने वनपाल स्मारक के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित वन बलिदानियों के परिजनों से मिलकर उनसे बातचीत की. Chief Minister ने इन परिवारों से संवेदनापूर्ण संवाद भी किया और परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी ली.
Central Governmentद्वारा वन और वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के दौरान शहीद हुए वन विभाग के फ्रंटलाइन स्टाफ जैसे वन रक्षक, वनपाल, परिक्षेत्र वन अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के सम्मान में 2013 से प्रत्येक वर्ष 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस (नेशनल फॉरेस्ट मार्टयर्स डे) के रूप में मनाया जाता है. वन विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारी अपने जीवन की परवाह किए बिना लगातार वन और वन्यजीवों का संरक्षण और संवर्धन कर रहे हैं. वे अतिक्रमण, लकड़ी चोरी, अवैध कटाई, वन्यजीवों के अवैध शिकार को रोकने और वन्यजीव-मानव घर्षण को रोकने के लिए काम करते हैं और इस दौरान कुछ अवसरों पर वे अपने जीवन का बलिदान भी दे देते हैं. ऐसे वीर वनकर्मियों की स्मृति को चिरंजीवी रखने के लिए Gandhinagar के सेक्टर-30 स्थित वन चेतना केंद्र में इस वनपाल स्मारक का निर्माण किया गया है.
‘वनपाल स्मारक’ के लोकार्पण के अवसर पर Gandhinagar के महापौर हितेश मकवाना, विधायक रीटाबेन पटेल, वन पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार, हेड ऑफ द फॉरेस्ट फोर्स एस.के. चतुर्वेदी एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित शहीदों के परिजनों ने भी वन बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी.
/बिनोद
